गर्मियों की छुट्टियां एक हफ्ते और बढ़ें

जून का आधा से ज्यादा महीना बीत चुका है और मानसून के आने में देरी है, यह बात तो सब जानते हैं. रांची के उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय ने स्कूलों में बच्चों की छुट्टी को लेकर प्रभात खबर के माध्यम से डीसी को संज्ञान लेने का आग्रह किया था. फलत: नौ जून की जगह 16 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2014 5:51 AM

जून का आधा से ज्यादा महीना बीत चुका है और मानसून के आने में देरी है, यह बात तो सब जानते हैं. रांची के उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय ने स्कूलों में बच्चों की छुट्टी को लेकर प्रभात खबर के माध्यम से डीसी को संज्ञान लेने का आग्रह किया था. फलत: नौ जून की जगह 16 जून से स्कूलों को खोले जाने संबंधी निर्देश भी जारी हुए.

लेकिन अभी तक पड़ रही भीषण गर्मी और मानसून के और भी देर से पहुंचने के मद्देनजर एक मां और शिक्षिका होने के नाते सबकी परेशानियों से इत्तेफाक रखते हुए मैं डीसी महोदय से सविनय अनुरोध करती हूं कि स्कूली बच्चों को धूप, गर्मी और लू से प्रभावित होने से बचायें और इसके लिए कम से कम एक और सप्ताह तक स्कूलों को बंद रख कर हम सब को कृतार्थ करें. कृपया मानसून आने का इंतजार कर ही लें.

रीता लकड़ा, रांची

Next Article

Exit mobile version