अमिताभ के महान कार्य
लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश में किसानों के चार करोड़ रुपयों से ऊपर के कर्ज खुद चुकता कर एक महान काम किया. आज के इस युग में अमितजी का यह कदम अन्य कथित अमीरों के लिए अनुकरणीय होना चाहिए. अमिताभ ने साफ कर दिया कि अमीरी के साथ-साथ दरियादिली भी होनी चाहिए. इससे […]
लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश में किसानों के चार करोड़ रुपयों से ऊपर के कर्ज खुद चुकता कर एक महान काम किया. आज के इस युग में अमितजी का यह कदम अन्य कथित अमीरों के लिए अनुकरणीय होना चाहिए.
अमिताभ ने साफ कर दिया कि अमीरी के साथ-साथ दरियादिली भी होनी चाहिए. इससे पूर्व इन्होंने महाराष्ट्र में भी किसानों के ऋण चुकाये हैं. उन्होंने साबित कर दिया कि लोग उन्हें शताब्दी पुरुष क्यों कहते हैं. भारत में अमिताभ से ज्यादा पैसे वाले और भी कई लोग हैं, लेकिन यह उदारता दिखाने की बात अगर अन्य लोगों में भी हो, तो सचमुच में देश का कल्याण हो जाये.
शंभू सहाय, विलासी, देवघर