हादसों से कब सबक लेगी सरकार?
हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित 48 लोगों का दल हिमाचल प्रदेश घूमने आया. मनाली के पास मंडी में 24 छात्र व्यास नदी में नहाने गये, कुछ तट पर फोटो खींचने लगे. तभी अचानक लारजी बांध से पानी छोड़ दिया गया, जिसके कारण सभी छात्र नदी की तेज धारा में बह गये. कहा […]
हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित 48 लोगों का दल हिमाचल प्रदेश घूमने आया. मनाली के पास मंडी में 24 छात्र व्यास नदी में नहाने गये, कुछ तट पर फोटो खींचने लगे. तभी अचानक लारजी बांध से पानी छोड़ दिया गया, जिसके कारण सभी छात्र नदी की तेज धारा में बह गये. कहा जा रहा है कि बांध से पानी छोड़ते समय कोई सायरन नहीं बजाया गया था.
चेतावनी भरा बोर्ड भी गायब था. पिछली घटना से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया, जिसमें कई लोग नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से बह गये थे. देश में प्रति वर्ष ऐसी घटनाएं कहीं न कहीं घटती ही रहती हैं, परंतु स्थानीय प्रशासन या सरकारें कोई सीख नहीं लेतीं. झील, नदी, नहर सब मौत के स्थल बनते जा रहे हैं. जहां भी पिकनिक स्थल हों, वहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए.
गुड़िया सिंह, कांके