भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद की भी लगे प्रतिमा

मैं इस बात को मानता हूं कि सरकार द्वारा किये गये हर कार्य आमलोगों के विकास या उनके फायदे के लिए नहीं होता. कुछ राजनीतिक पार्टियां खुद को महान साबित करने के लिए महान व्यक्तियों की प्रतिमाएं बनवाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवायी, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 4:36 AM
मैं इस बात को मानता हूं कि सरकार द्वारा किये गये हर कार्य आमलोगों के विकास या उनके फायदे के लिए नहीं होता. कुछ राजनीतिक पार्टियां खुद को महान साबित करने के लिए महान व्यक्तियों की प्रतिमाएं बनवाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवायी, जिसमें लगभग तीन हजार करोड़ रुपये खर्च हुए, क्या क्या ऐसा दिखावा जरूरी है.
इससे पहले भी उत्तर प्रदेश की पूर्व महिला मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी प्रतिमा बनवायी थी, जिसमें करोड़ों रुपये खर्च हुए थे, लेकिन सिर्फ सरदार पटेल की प्रतिमा ही इतनी ऊंची क्यों? क्या सिर्फ सरदार पटेल ही सबसे महान व्यक्ति थे. भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाषचंद्र बोस ने देश के लिए अपना बलिदान दिया था. वे लोग भी महान व्यक्ति थे तो फिर इनकी भी प्रतिमा सरदार पटेल की प्रतिमा की तरह ही ऊंची बननी चाहिए.
अशोक कुमार, मुजफ्फरपुर

Next Article

Exit mobile version