झारखंडियों की सफलता पर बधाई

13 जून को सवेरे-सवेरे जब अखबार देखा तो एक साथ दो अच्छी खबरें पढ़ने को मिलीं. महेंद्र सिंह धौनी का नाम फोर्ब्स पत्रिका के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में 22वें स्थान पर रहा, तो दूसरी ओर, पलामू के रजित राज ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तृतीय स्थान पाकर झारखंड का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 7:00 AM

13 जून को सवेरे-सवेरे जब अखबार देखा तो एक साथ दो अच्छी खबरें पढ़ने को मिलीं. महेंद्र सिंह धौनी का नाम फोर्ब्स पत्रिका के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में 22वें स्थान पर रहा, तो दूसरी ओर, पलामू के रजित राज ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तृतीय स्थान पाकर झारखंड का नाम रोशन कर दिया.

झारखंड से जुड़े अन्य कई उम्मीदवारों ने इस बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कमाल का प्रदर्शन किया है इसलिए इन तमाम छात्र-छात्राओं हो ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां. लेकिन विडंबना यह है कि राज्य सरकार ने इन लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. इन्होंने जो भी पाया है, वह सिर्फ अपनी क्षमता के बल पर. लेकिन अगर झारखंड सरकार चाहती तो अपनी शिक्षा नीति स्पष्ट और दुरुस्त कर यहां के होनहारों की सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकती थी.

डॉ भुवन मोहन, रांची

Next Article

Exit mobile version