एक इंस्पेक्टर की सरेआम हत्या
खबरों के अनुसार गाय को बचाने के नाम पर बुलंदशहर के स्याना थाने के घायल इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की लाठियों से जमकर पिटाई की गयी और फिर गोली मार कर नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गयी. इन कथित गोरक्षक गुंडों द्वारा इस तरह की हत्याएं करना अब एक सामान्य बात हो गयी है. क्या यही […]
खबरों के अनुसार गाय को बचाने के नाम पर बुलंदशहर के स्याना थाने के घायल इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की लाठियों से जमकर पिटाई की गयी और फिर गोली मार कर नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गयी. इन कथित गोरक्षक गुंडों द्वारा इस तरह की हत्याएं करना अब एक सामान्य बात हो गयी है.
क्या यही असली राम राज्य है? वास्तव में यह राम का राज्य नहीं, अपितु गुंडों का राज हो गया है. बुलंदशहर की यह घटना निहायत गुंडागर्दी की है. यह 2019 के चुनाव की एक पूर्ण नियोजित तैयारी लग रही है. मरते किसानों की समस्या के समाधान के लिए इनके पास समय नहीं है. किसान मरते रहें, कोई बात नहीं, गायें नहीं मरनी चाहिए. शर्मनाक है ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था, जहां इंसान और इंसानियत की ही सरेआम हत्या हो रही है.
निर्मल कुमार शर्मा, गाजियाबाद