आये दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 2017 में करीब सवा लाख लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई. आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 20142 मौतें यूपी में, उसके बाद 16157 लोगों की मौतें तमिलनाडु में तथा 7289 लोगों की मौतें गुजरात में हुईं.
सड़क दुर्घटना का एक बड़ा कारण सड़कों पर बने गड्ढे भी हैं. विगत पांच वर्षों में सड़कों पर बने गड्ढों की वजह से 14926 लोगों की मौतें हुईं. मौत का यह आंकड़ा संभवतः आतंकवादियों द्वारा की गयी हत्याओं से ज्यादा है. इन मौतों को रोका जा सकता है. यह सजगता और संबंधित विभागों की लापरवाही को खत्म कर किया जा सकता है.
शेखर कुमार, दुमदुमी, करौं.