हर समस्या का हल नहीं सड़क जाम

हम अखबारों में पढ़ते हैं कि आज फलां राष्ट्रीय राजमार्ग इतने घंटे जाम था, तो फलां चौक को लोगों ने जाम कर दिया था. इसलिए क्योंकि कहीं किसी की हत्या हो गयी थी, कहीं बिजली की कटौती हो रही थी, तो कहीं पानी की किल्लत थी. लेकिन सवाल यह है कि आज हमारा प्रशासन इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2014 3:36 AM

हम अखबारों में पढ़ते हैं कि आज फलां राष्ट्रीय राजमार्ग इतने घंटे जाम था, तो फलां चौक को लोगों ने जाम कर दिया था. इसलिए क्योंकि कहीं किसी की हत्या हो गयी थी, कहीं बिजली की कटौती हो रही थी, तो कहीं पानी की किल्लत थी. लेकिन सवाल यह है कि आज हमारा प्रशासन इतना कमजोर और बहरा हो गया है कि जनता को अपनी हर समस्या को सामने रखने के लिए सड़क जाम और आगजनी जैसे विरोध प्रदर्शनों का सहारा लेना पड़ रहा है?

अगर वाकई ऐसा है तो प्रशासन को सजग और सख्त होना चाहिए और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना काम करना चाहिए. साथ ही, कुछ मौकों पर जनता को भी धैर्य दिखाना चाहिए और अपनी हर छोटी-मोटी समस्या को लेकर सड़क पर नहीं उतरना चाहिए क्योंकि इससे आम जनता को ही परेशानी होती है.

विशाल सिंह, मांडर, रांची

Next Article

Exit mobile version