स्वस्थ जीवन के लिए योग व ध्यान अपनाएं

मनुष्य का स्वास्थ्य उसके लिए सबसे बड़ी संपत्ति है. बीमार लोगों की मानसिकताएं विकृत होने लगती हैं. उनके मन में केवल नकारात्मक बातें घर करने लगती हैं. इससे उनका आक्रामक होना स्वाभाविक है. आजकल लोगों की दिनचर्या इतनी व्यस्त होती है कि वह अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाते. ऐसे में उनके लिए योग और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 6:37 AM
मनुष्य का स्वास्थ्य उसके लिए सबसे बड़ी संपत्ति है. बीमार लोगों की मानसिकताएं विकृत होने लगती हैं. उनके मन में केवल नकारात्मक बातें घर करने लगती हैं. इससे उनका आक्रामक होना स्वाभाविक है.
आजकल लोगों की दिनचर्या इतनी व्यस्त होती है कि वह अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाते. ऐसे में उनके लिए योग और ध्यान करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. योग करने से व्यक्ति संयम बरतना सीखता है.
वह अपने अहम और क्रोध पर काबू पाने लगता है. उसका विचलित तथा यायावर मन स्थिर होने लगता है. योग करके एक स्वस्थ जीवन तथा दीर्घायु की प्राप्ति की जा सकती है. आज जो युवाओं में जिम जाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है, यह अब फैशन में शामिल हो रहा है. योग तंदुरुस्ती का सबसे अच्छा विकल्प है. इससे कुशाग्रता भी प्राप्त किया जाता है.
नेहा, इ-मेल से

Next Article

Exit mobile version