कर्ज माफी के साथ और काम करने की जरूरत
हाल ही में कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में किसानों के कर्ज की माफी मामला छाया रहा. यह गंभीर मुद्दा है. देश की आजादी के 72 साल पूरे हो जाने के बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. वैसे तो भारत में किसानों को कई नामों से पुकारा जाता है. […]
हाल ही में कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में किसानों के कर्ज की माफी मामला छाया रहा. यह गंभीर मुद्दा है. देश की आजादी के 72 साल पूरे हो जाने के बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. वैसे तो भारत में किसानों को कई नामों से पुकारा जाता है.
इनके लिए कुछ और करने की जरूरत है. कृषि विभाग के अनुसार, पैदावार भी अच्छी होने के बाद इनकी उचित कीमत नहीं मिल पाती है. इसलिए किसानों को उनके उत्पादों की कीमत मिले, जिस पर काम करने की जरूरत है. सरकारी मंडियों में भी किसानों को अनाज बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए अनाज बेचने की प्रक्रिया को सरल बनाना होगा.
सुरज कुमार गुप्ता, पिपरा (सुपौल)