बिहार को पॉलीथिनमुक्त करना सराहनीय पहल

बिहार में पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह सराहनीय पहल है. पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है और यह सड़ता व गलता भी नहीं है. यह पेड़-पौधे के लिए हानिकारक है़ इससे जमीन भी बंजर हो जाती है. इससे सबसे अधिक परेशानी नालियों के जाम होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 6:04 AM
बिहार में पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह सराहनीय पहल है. पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है और यह सड़ता व गलता भी नहीं है.
यह पेड़-पौधे के लिए हानिकारक है़ इससे जमीन भी बंजर हो जाती है. इससे सबसे अधिक परेशानी नालियों के जाम होने से लगता है. पॉलीथिन बंद करने का बिहार सरकार का फैसला सराहनीय है. लेकिन अब प्रश्न यह है कि इसका पालन कहां तक हो पायेगा.
इसके लिए सभी स्तर पर प्रशासन के साथ लोगों को भी सजग रहना होगा. सभी को इसका उपयोग नहीं करने का दृढ़ निश्चय करना होगा. इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाने की जरूरत है. लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया के साथ सभी लोगों को इसमें सहयोग करना होगा, तभी यह अभियान सफल होगा.
टीपू चौधरी, बल्लीपुर (समस्तीपुर)

Next Article

Exit mobile version