16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडवासियों की अनदेखी

जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य का गठन किया गया, वे पूरे होते नहीं दिख रहे. इसके कारण झारखंडवासियों में रोष है. यहां के मूलवासियों की अनदेखी की जा रही है. नियोजन नीति में व्याप्त त्रुटियों के कारण दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का आना जारी है. झारखंड के लोगों में भी योग्यता की कमी नहीं है […]

जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य का गठन किया गया, वे पूरे होते नहीं दिख रहे. इसके कारण झारखंडवासियों में रोष है. यहां के मूलवासियों की अनदेखी की जा रही है. नियोजन नीति में व्याप्त त्रुटियों के कारण दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का आना जारी है. झारखंड के लोगों में भी योग्यता की कमी नहीं है और यदि उन्हें पर्याप्त अवसर और समय दिया जाये, तो वे भी अपने राज्य के विकास में अतुलनीय योगदान दे सकते हैं.

झारखंड के साथ अन्य दो राज्य छत्तीसगढ़ और उतराखंड भी अस्तित्व में आये थे. आज उनकी स्थिति विकास या अन्य मामलों में झारखंड से काफी बेहतर है. झारखंड एक खनिज संपदा बहुल राज्य है, परंतु यहां के लोगों का पलायन बदस्तूर जारी है. सरकार को चाहिए कि कोई भी ऐसा कदम न उठाये, जिससे यहां के मूलवासी ठगा और छला महसूस करें.

सरोज कुमार महतो, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें