सात निश्चय योजना से बदली गांव की तस्वीर
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांवों की बुनियादी सुविधाओं व संरचनाओं को विकसित किया जा रहा है. इससे पंचायती राज प्रणाली में लोगों का विश्वास कायम होने के साथ ग्रामीण सुविधाओं में वृद्धि हो रही है. हालांकि, सात निश्चय के क्रियान्वयन में कुछ जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसलिए सरकार को ऐसी […]
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गांवों की बुनियादी सुविधाओं व संरचनाओं को विकसित किया जा रहा है. इससे पंचायती राज प्रणाली में लोगों का विश्वास कायम होने के साथ ग्रामीण सुविधाओं में वृद्धि हो रही है.
हालांकि, सात निश्चय के क्रियान्वयन में कुछ जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसलिए सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि इसमें किसी तरह की धांधली नहीं हो और काम पर बुरा असर पड़े. एक और बात है कि हर जगह मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना धरती सही तरीके से जमीन पर नहीं उतर रही है.
इसके लिए गली, नाली, पेयजल, लाइट आदि की व्यवस्था पंचायतों में वार्ड मेंबर कर रहे हैं. इसके लिए यदि सीधे वार्ड में राशि भेजी जाये तो काम और तेजी आने की उम्मीद है. इससे गांवों की गलियों में रौनक दिखेगी.
मिथिलेश कुमार, बलुआचक (भागलपुर)