10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक शिक्षा की चुनौतियां

2019 माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में नयी उम्मीद लेकर प्रवेश कर रहा है. 17572 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है.उम्मीद है कि नये सत्र की शुरुआत के पहले सभी ऊर्जावान नवनियुक्त शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में पदस्थापित हो जायेंगे. अब तक अधिकतर माध्यमिक विद्यालय विषयवार शिक्षकों की कमी से जूझ रहे […]

2019 माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में नयी उम्मीद लेकर प्रवेश कर रहा है. 17572 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है.उम्मीद है कि नये सत्र की शुरुआत के पहले सभी ऊर्जावान नवनियुक्त शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में पदस्थापित हो जायेंगे. अब तक अधिकतर माध्यमिक विद्यालय विषयवार शिक्षकों की कमी से जूझ रहे थे. ऐसी स्थिति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी थी. विषयवार शिक्षकों की संख्या बढ़ने पर न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा परिणाम भी बेहतर होंगे.
इसके बावजूद कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अभिभावकों की उदासीनता, छात्रों में अनुशासन की कमी, किसी भी विषय को समझने से ज्यादा याद करने की प्रवृत्ति, छात्रों में सृजनशीलता की कमी इत्यादि की समस्या हल करनी होगी.
नदिया नंद यादव, दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें