मजाक है ऊर्जा मंत्री का बयान

पिछले दिनों राज्य के ऊर्जा मंत्री ने जो बयान दिया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. अपने इस बयान में उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों को वह हर दिन 23 घंटे बिजली मुहैया कराते हैं. मेरे ख्याल से ऊर्जा मंत्री महोदय को राज्य के प्रमुख शहरों, मसलन रांची, जमशेदपुर और धनबाद का दौरा कर लेना चाहिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 6:41 AM

पिछले दिनों राज्य के ऊर्जा मंत्री ने जो बयान दिया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. अपने इस बयान में उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों को वह हर दिन 23 घंटे बिजली मुहैया कराते हैं. मेरे ख्याल से ऊर्जा मंत्री महोदय को राज्य के प्रमुख शहरों, मसलन रांची, जमशेदपुर और धनबाद का दौरा कर लेना चाहिए उसके बाद वे पूरे हक से दावा कर सकते हैं.

शायद ही किसी मंत्री या बड़े सरकारी अधिकारी के दफ्तर में बिजली गुल होती हो, लेकिन जमशेदपुर के गैर टिस्को क्षेत्र में तो बिजली जैसे आंखमिचौनी खेलती है. यहां की बिजली व्यवस्था कभी ठीक नहीं हो सकी है. और ऐसे मंत्री से क्या उम्मीद लगायी जाये, जो हमारे कष्ट पर मजाक बनाता हो! हमें ऐसे मंत्री चाहिए जो गांव-गांव, घर-घर जा कर खुद मुआयना करते हों, वहां के लोगों की तकलीफें समझते हों, तभी हम कहेंगे मंत्री जी की जय हो.

पालुराम हेंब्रम, सलगाझारी

Next Article

Exit mobile version