रोचक होगा यूपी में चुनाव

उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा द्वारा गठबंधन कर आपस में तकरीबन सभी सीटें बांट लेने के पश्चात अब कांग्रेस ने भी राज्य की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता कर राज्य की सियासी गर्मी को एकदम से बढ़ा दिया है. यदि सूबे की तकरीबन 20 फीसदी मुस्लिम आबादी के मतों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 7:07 AM
उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा द्वारा गठबंधन कर आपस में तकरीबन सभी सीटें बांट लेने के पश्चात अब कांग्रेस ने भी राज्य की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता कर राज्य की सियासी गर्मी को एकदम से बढ़ा दिया है.
यदि सूबे की तकरीबन 20 फीसदी मुस्लिम आबादी के मतों का एक हिस्सा भी वह अपने पाले में लाने में सफल हो पाती है, तो सपा-बसपा के लिए मुश्किलें बढ़ जायेंगी. उधर भाजपा भी यह जताने की कोशिश कर रही है कि उसे इस ‘अवसरवादी’ गठबंधन से कोई परेशानी नहीं है.
सवर्ण आरक्षण के मास्टरस्ट्रोक के बाद वह चुनावी फायदे की उम्मीद में है. दूसरी तरफ स्वयं मोदी जी के पिछड़ा वर्ग से आने और पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने जैसे कदम के बाद भाजपा अपने व्यापक सामाजिक आधार का दावा कर रही है. इन परिस्थितियों में आगामी लोकसभा चुनाव के काफी रोचक और हलचल भरा होने की उम्मीद है.
चंदन कुमार, देवघर.

Next Article

Exit mobile version