सरकार की परीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा की किरण जो लोगों में जगायी है, उससे आम आदमी में लोकतंत्र के प्रति विश्वास जागा है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिये गये नारे, अच्छे दिन आनेवाले हैं के तर्ज पर ही लोगों ने उन पर विश्वास कर केंद्र की सत्ता सौंपी है. यदि यह राजनीतिक पार्टी इसमें विफल होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2014 4:26 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा की किरण जो लोगों में जगायी है, उससे आम आदमी में लोकतंत्र के प्रति विश्वास जागा है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिये गये नारे, अच्छे दिन आनेवाले हैं के तर्ज पर ही लोगों ने उन पर विश्वास कर केंद्र की सत्ता सौंपी है. यदि यह राजनीतिक पार्टी इसमें विफल होती है, तो उसकी काफी किरकिरी होगी और अन्य पार्टियों को विरोध का एक बड़ा मौका मिल जायेगा.

सत्ता में आते ही सरकार ने रेल किराया और चीनी के दाम बढ़ा दिये हैं. क्या ऐसे ही हमारे अच्छे दिन आयेंगे? हमें पूरा विश्वास था कि मोदी सरकार के आते ही महंगाई में लगाम लगेगी, अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर वापस लाया जायेगा, लेकिन शुरुआती पहल जनता के हित में नहीं लग रही. आनेवाले पांच साल का वक्त भाजपा सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है अन्यथा भविष्य में उनके लिए रास्ते बंद हो जायेंगे.

जयप्रकाश, कांके, रांची

Next Article

Exit mobile version