गठबंधन में गांठ!
बड़े राज्य यूपी में सपा और बसपा के ताजा गठबंधन पर लगी गांठ के बाद रालोद और कांग्रेस में कुछ हताशा और निराशा स्वाभाविक है. इससे भाजपा को कुछ लाभ हो सकता है. यही हाल देश के अन्य प्रांतों में भी लगता है, जिससे त्रिशंकु संसद की भी संभावना है. इससे उत्पन्न खंडित जनादेश की […]
बड़े राज्य यूपी में सपा और बसपा के ताजा गठबंधन पर लगी गांठ के बाद रालोद और कांग्रेस में कुछ हताशा और निराशा स्वाभाविक है. इससे भाजपा को कुछ लाभ हो सकता है.
यही हाल देश के अन्य प्रांतों में भी लगता है, जिससे त्रिशंकु संसद की भी संभावना है. इससे उत्पन्न खंडित जनादेश की स्थिति में तो चुनाव बाद ही कोई नया गठबंधन बन सकता है, जिसमें बड़ी पार्टी कांग्रेस से ही पीएम होना भी स्वाभाविक है. इसमें राहुल गांधी की जगह अन्य कोई भी हो सकता है. इस संभावित साझा सरकार में कांग्रेस यदि सरकार में शामिल होती है तभी यह सरकार चल पायेगी वरना तो फिर वही पुराना इतिहास ही दोहरायेगी.
वेद मामूरपुर ,नरेला