चुनाव में सामान्य कर्मियों के लगने से काम होते हैं बाधित

चुनाव में कर्मचारियों के लगाये जाने के कारण सामान्य कार्य भी प्रभावित होते हैं. चुनाव आयोग भारत की संवैधानिक संस्था है. वह भले ही चुनाव करवाता है, लेकिन इसमें सहयोग, सहायता और कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक विभागों के सामान्य कर्मचारी, सामान्य पुलिस ही काम में लाये जाते हैं. जनहित और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 6:26 AM

चुनाव में कर्मचारियों के लगाये जाने के कारण सामान्य कार्य भी प्रभावित होते हैं. चुनाव आयोग भारत की संवैधानिक संस्था है. वह भले ही चुनाव करवाता है, लेकिन इसमें सहयोग, सहायता और कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक विभागों के सामान्य कर्मचारी, सामान्य पुलिस ही काम में लाये जाते हैं.

जनहित और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सामान्य परिस्थितियों में ही सही लोकसभा का कार्यकाल छह माह बढ़ाकर एवं शेष वैसे विधानसभा जहां-जहां 2020 में चुनाव होना है, वहां के विधानसभा को छह माह पूर्व ही विघटित कर एक साथ चुनाव करवाना चाहिए. ऐसा करना सैद्धांतिक, व्यावहारिक व संवैधानिक हर दृष्टि से सही होगा.

नेहा कुमारी, भोरे (गोपालगंज)

Next Article

Exit mobile version