21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा प्रबंधन को बनाया जाये वैकल्पिक रोजगार

कूड़ा-कचरा चिंताजनक विषय बनता जा रहा है. पर्यावरणविद के इर्द-गिर्द यह समस्या हमेशा से मंडराती रही है. आये दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. कई बार तो संक्रामक बीमारियां भी फैलने लगती हैं. जैसे-जैसे औद्योगिकीकरण और शहरीकरण को बढ़ावा मिल रहा है, कचरा प्रबंधन समस्या कमने के बजाय बढ़ता जा रहा है. कचरा […]

कूड़ा-कचरा चिंताजनक विषय बनता जा रहा है. पर्यावरणविद के इर्द-गिर्द यह समस्या हमेशा से मंडराती रही है. आये दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है.
कई बार तो संक्रामक बीमारियां भी फैलने लगती हैं. जैसे-जैसे औद्योगिकीकरण और शहरीकरण को बढ़ावा मिल रहा है, कचरा प्रबंधन समस्या कमने के बजाय बढ़ता जा रहा है. कचरा प्रबंधन कर प्रदूषण पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकता है. आज विदेशों में रोजगार विकल्प के रूप में कचरा प्रबंधन को स्थापित किया जा रहा है.
हम उन अपशिष्ट पदार्थों को एक प्रक्रिया के तहत फिर से उपयोग करने के लायक बना सकते हैं. इस क्षेत्र में सरकारी तथा सरकारी संस्थानों में प्रशिक्षित तथा अनुभवी लोगों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. प्राकृतिक संसाधनों का आज जिस तरह से दोहन हो रहा है, उससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आनेवाला समय हमारे लिए मुसीबतों से भरा होगा. हमें सचेत होकर वस्तुओं को इस्तेमाल करने की जरूरत है.
नेहा कुमारी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें