अपीयरिंग कैंडिडेट को भी बीएड करने का मिले मौका
बीएड के लिए नालंदा खुला विवि द्वारा बिहार के समस्त विश्वविद्यालयों के अधीन कॉलेजों में नामांकन के लिए परीक्षा की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है. विश्वविद्यालयों के सभी कॉलेजों में जहां पर बीएड की पढ़ाई होती है, उसमें नामांकन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा हो चुकी है. अगले महीने में परीक्षा होने वाली […]
बीएड के लिए नालंदा खुला विवि द्वारा बिहार के समस्त विश्वविद्यालयों के अधीन कॉलेजों में नामांकन के लिए परीक्षा की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है.
विश्वविद्यालयों के सभी कॉलेजों में जहां पर बीएड की पढ़ाई होती है, उसमें नामांकन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा हो चुकी है. अगले महीने में परीक्षा होने वाली है. इसमें पास करने वालों को बीएड कॉलेजों में नामांकन लेने का मौका मिलेगा. इसके लिए स्नातक पास होना जरूरी है. यह नामांकन वर्ष 2019 से 21 सत्र के लिए लिया जा रहा है.
सत्र की शुरुआत जुलाई से होगी और जो बच्चे पार्ट थर्ड में हैं उनका जुलाई से पहले रिजल्ट आ जायेगा और वह स्नातक कंप्लीट कर लेंगे. लेकिन उन्हें इस परीक्षा में शामिल नहीं किया जा रहा है. उन्हें बीएड करने को एक साल इंतजार करना पड़ेगा. पदाधिकारियों से आग्रह है कि कृपया अपीयरिंग कैंडिडेट को भी एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने का मौका दें.
टीपू चौधरी, बल्लीपुर (समस्तीपुर)