मौसम के बदलते मिजाज से किसान परेशान
अक्तूबर से लेकर जनवरी तक मौसम ज्यादा ठंडा रहता है, परंतु ऐसा नहीं होने से किसानों के लिए रबी फसल निराश करने वाली है. रबी फसल में दलहन, तिलहन, गेहूं तथा मौसमी फल जैसा कि आम, लीची आदि पर ओस की बूंदें भरपूर नहीं गिर पायी हैं. इस कारण इन सभी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव […]
अक्तूबर से लेकर जनवरी तक मौसम ज्यादा ठंडा रहता है, परंतु ऐसा नहीं होने से किसानों के लिए रबी फसल निराश करने वाली है. रबी फसल में दलहन, तिलहन, गेहूं तथा मौसमी फल जैसा कि आम, लीची आदि पर ओस की बूंदें भरपूर नहीं गिर पायी हैं. इस कारण इन सभी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना सुनिश्चित है. इसके चलते फसल में दाना बहुत कम आयेगा.
मौसम विभाग भी कुछ विशेष जानकारी नहीं दे पा रहा है, जिसको लेकर किसान चिंतित हैं. जबकि, रबी फसल के लिए कम तापमान एवं अनुकूल वातावरण की आवश्यकता होती है, जो कि प्राकृतिक रूप से मौसम में बदलाव के कारण नहीं दिख रहा है. इससे किसानों में निराशा दिखायी पड़ रहा है.
नितेश कुमार सिन्हा, जानपुल चौक (मोतिहारी)