भारत से लगी तिब्बत सीमा पर ताकत बढ़ा रहा चीन

भारत से लगी तिब्बत की सीमा पर चीन अपनी सेना को मजबूत बनाये जा रही है. सीमा पर तैनात सेना की युद्धक क्षमता को नये-नये तरह के हथियारों से लैस किया जा रहा है. चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को पहले टाइप-15 नाम के हल्के युद्धक टैंक देने के बाद अब मोबाइल हॉवित्जर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 1:57 AM

भारत से लगी तिब्बत की सीमा पर चीन अपनी सेना को मजबूत बनाये जा रही है. सीमा पर तैनात सेना की युद्धक क्षमता को नये-नये तरह के हथियारों से लैस किया जा रहा है.

चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को पहले टाइप-15 नाम के हल्के युद्धक टैंक देने के बाद अब मोबाइल हॉवित्जर जैसे तोपों से लैस कर रही है. इसलिए भारत चीन को नजरअंदाज नहीं करे और अपनी सेना को मजबूत करे, क्योंकि चीन का मकसद जानना जरूरी है.

भारत को चीन पर नजर रखना जरूरी इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान उसका करीबी मित्र है ऐसे में हमें दोनों देशों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. भारत के साथ नेपाल के बेहतर संबंध के कारण चीन तिब्बत की सीमा पर सामरिक शक्ति बढ़ा रहा है. इससे भारत को भी सतर्क होने की आवश्यकता है.

विविधा, इमेल से

Next Article

Exit mobile version