बागमती अनुमंडल बनने पर लाखों की आबादी को होगी सुविधा

वर्तमान समय में बैरगनिया, मेजरगंज व सुपी इन तीनों प्रखंडों को मिलाकर बागमती नदी के नाम पर बागमती अनुमंडल बनाने की आवश्यकता आ पड़ी है. समय-समय पर सामाजिक विकास के प्रतीक हमारे क्षेत्रीय नेताओं ने बागमती अनुमंडल बनाने की मांग सरकार के समक्ष उठाते रहे हैं. एक चुनाव सभा में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आश्वासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 1:15 AM

वर्तमान समय में बैरगनिया, मेजरगंज व सुपी इन तीनों प्रखंडों को मिलाकर बागमती नदी के नाम पर बागमती अनुमंडल बनाने की आवश्यकता आ पड़ी है. समय-समय पर सामाजिक विकास के प्रतीक हमारे क्षेत्रीय नेताओं ने बागमती अनुमंडल बनाने की मांग सरकार के समक्ष उठाते रहे हैं.

एक चुनाव सभा में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आश्वासन दिया था कि बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने पर बागमती अनुमंडल बनाने का काम शुरू किया जायेगा. उस समय भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी और आज भी बिहार में बीजेपी गठबंधन की सरकार है, लेकिन अब तक बागमती अनुमंडल बनाने की दिशा में कोई काम नहीं हुआ. जबकि, लाखों लोगों की आवश्यकता एवं सुविधा के मद्देनजर बागमती अनुमंडल बनाना अनिवार्य है.

राजेंद्र साहनी, बैरगनिया (सीतामढ़ी)

Next Article

Exit mobile version