हमारी छोटी-सी गलती से जाम हो जाती हैं सड़कें

सड़क पर अक्सर हम लोगों की एक छोटी-सी गलती के कारण जाम लग जाता है और कभी-कभी यह भयावह रूप ले लेता है. हमारी एक गलती के कारण सैकडों लोगों को उस भीड़ का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी यह भी देखा जाता है कि लोग बिना इंडिकेटर के दाएं से बाएं चले जाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 5:47 AM
सड़क पर अक्सर हम लोगों की एक छोटी-सी गलती के कारण जाम लग जाता है और कभी-कभी यह भयावह रूप ले लेता है. हमारी एक गलती के कारण सैकडों लोगों को उस भीड़ का सामना करना पड़ता है.
कभी-कभी यह भी देखा जाता है कि लोग बिना इंडिकेटर के दाएं से बाएं चले जाते हैं. खासकर ऑटोचालक की मनमानी तो चरमसीमा पर होती है. बीच सड़क पर ही सवारी को उतारना व चढ़ाना इनकी आदत बन चुकी है. माना कि दो पहिया वाहन भी कोई कम नहीं है, जहां मन हुआ वहां टर्न ले लेते हैं.
कभी-कभी चार पहिया वाहन अपनी कतार में होती है और तीन पहिए, दो पहिया वाहन अपनी ताकत दिखाते हुए ओवरटेक करते है. इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों को अपनी इस आदत में सुधार करने की आवश्यकता है.
नेहा पांडे, बगहा-दो, मंत्री मार्केट

Next Article

Exit mobile version