स्कूल बसों की स्पीड पर नियंत्रण लगाना जरूरी
आजकल स्कूल बस नियंत्रण में नहीं है, जबकि स्कूल बसों की स्पीड पर नियंत्रण होना जरूरी है. इसको लेकर एक सख्त कानून बनाने की जरूरत है. क्योंकि इसका खामियाजा उन परिवारों को भुगतना पड़ता है, जिन्होंने अपने बच्चों को स्कूल में एडमिशन करवाया. स्कूल प्रशासन को भी इसके प्रति अलर्ट होना जरूरी है. स्कूल बसों […]
आजकल स्कूल बस नियंत्रण में नहीं है, जबकि स्कूल बसों की स्पीड पर नियंत्रण होना जरूरी है. इसको लेकर एक सख्त कानून बनाने की जरूरत है.
क्योंकि इसका खामियाजा उन परिवारों को भुगतना पड़ता है, जिन्होंने अपने बच्चों को स्कूल में एडमिशन करवाया. स्कूल प्रशासन को भी इसके प्रति अलर्ट होना जरूरी है. स्कूल बसों की स्पीड को नियंत्रित कर दी जाये तो आने वाले दिनों में कई हादसे टल जायेंगे.
कई बार तो यह भी देखा जाता है कि स्पीड के कारण बसें अनियंत्रित हो गयीं. एडमिनिस्ट्रेशन को सारी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्राइवेट स्कूलों में फीस के रूप में बड़ी राशि भरी जाती है. माता-पिता जिस हद से गुजरें, लेकिन अपने बच्चों की सही शिक्षा देने के लिए हर परेशानी झेल लेते हैं.
प्रियेश कुमार, पतौरा (मोतिहारी)