जरूरत के अनुसार ही पानी का करें इस्तेमाल

आम तौर पर देखा जाता है कि आवश्यकता से अधिक पानी को बर्बाद कर दिया जाता है. जबकि, कई जगहों पर लोगों को पेयजल संकट से गुजरते भी देख रहे हैं. गंदे पानी के कारण लोगों में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं. पानी को अगर हम आवश्यकता भर इस्तेमाल करें तो आने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 7:33 AM
आम तौर पर देखा जाता है कि आवश्यकता से अधिक पानी को बर्बाद कर दिया जाता है. जबकि, कई जगहों पर लोगों को पेयजल संकट से गुजरते भी देख रहे हैं.
गंदे पानी के कारण लोगों में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं. पानी को अगर हम आवश्यकता भर इस्तेमाल करें तो आने वाली पीढ़ी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दक्षिण अफ्रीका समेत कुछ ऐसे देश हैं, जहां के सारे शहरों में एक-एक बूंद पानी की तलाश रहती है. वहां पानी की बहुत ही ज्यादा कमी है.
हमारे बिहार में भी कई ऐसे जिले हैं, जहां का पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लोगों को भविष्य की चुनौतियों से निबटने के लिए आज से ही सतर्क होने की आवश्यकता है. जरूरत के अनुसार ही पानी की खपत करें. इससे जो पानी की बचत होगी वह सिंचाई में उपयोग आयेगा.
तनिष पुनपुन, पतौरा (मोतिहारी)

Next Article

Exit mobile version