एंबुलेंस को रास्ता देने में कोताही न करें

एंबुलेंस हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, कई बार देखा जाता है कि भीड़ वाली जगह से जब कोई एंबुलेंस गुजरती है तो लोग उसे रास्ता देने में कोताही करते हैं. जबकि एंबुलेंस के चालक पर मरीज को वक्त पर अस्पताल पहुंचाने की जवाबदेही होती है. वहीं, एंबुलेंस में सवार मरीज जिंदगी के लिए जद्दोजहद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:15 AM
एंबुलेंस हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, कई बार देखा जाता है कि भीड़ वाली जगह से जब कोई एंबुलेंस गुजरती है तो लोग उसे रास्ता देने में कोताही करते हैं.
जबकि एंबुलेंस के चालक पर मरीज को वक्त पर अस्पताल पहुंचाने की जवाबदेही होती है. वहीं, एंबुलेंस में सवार मरीज जिंदगी के लिए जद्दोजहद करता रहता है. उसका बीत रहा एक-एक पल जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
वहीं, कई इलाकों में अतिक्रमण के कारण सड़कें काफी संकीर्ण हो गयी हैं, उस पर सुबह और शाम में इतनी भीड़ होती है कि चार पहिया वाहन सही से नहीं गुजर पाते हैं. ऐसे में मरीजों की जान संकट में आ जाती है. इस परिस्थिति से निबटने के लिए एंबृुलेंस के आगे पुलिस की पायलट गाड़ी तैनात करनी चाहिए, ताकि अस्पताल पहुंचने में भीड़ बाधा न बने.
शिवानी कुशवाहा, पकड़ीदयाल (मोतिहारी)

Next Article

Exit mobile version