आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है जरूरत

आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. आतंकियों का बढ़ता दुस्साहस बहुत ही चिंतनीय है. उस पर पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकियों काे संरक्षण दे रहा है. इस कारण पाकिस्तान के खिलाफ भी ठोस कदम उठाने का समय आ गया है. पुलवामा में जिस तरह से हमारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2019 6:06 AM
आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. आतंकियों का बढ़ता दुस्साहस बहुत ही चिंतनीय है. उस पर पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकियों काे संरक्षण दे रहा है. इस कारण पाकिस्तान के खिलाफ भी ठोस कदम उठाने का समय आ गया है.
पुलवामा में जिस तरह से हमारे 43 जवान शहीद हुए हैं, यह भविष्य के लिए बहुत ही घातक है. हमारी सेना को निश्चित रूप से गुनाहगारों को सबक सिखाया चाहिए. इसके बीच आतंकियों के पनाह देनेवालों को खोज कर खत्म करने की जरूरत है. क्योंकि बिना स्थानीय लोगों की मदद से इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना मुश्किल है. साथ ही देशहित में आतंकी हमले पर राजनीति नहीं होना चाहिए. इस बार इस मामले पर सभी दल एकजुट दिखे, जो काफी सराहनीय है.
टिपू चौधरी, बल्लीपुर (समस्तीपुर)

Next Article

Exit mobile version