जहरीली शराब से मौत
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड के बाद अब असम में भी जहरीली शराब के सेवन से मौत की खबर आ रही है. अब तक लगभग 124 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी और उत्तराखंड में सैंकड़ों लोग जहरीली शराब की चपेट में आ कर अपनी जांच गंवा चुके हैं. यहां एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर […]
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड के बाद अब असम में भी जहरीली शराब के सेवन से मौत की खबर आ रही है. अब तक लगभग 124 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी और उत्तराखंड में सैंकड़ों लोग जहरीली शराब की चपेट में आ कर अपनी जांच गंवा चुके हैं. यहां एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर जहरीली शराब का धंधा क्यों नहीं रुक रहा? वास्तविकता है कि यह अवैध कारोबार दिन- प्रतिदिन अपना पैर फैलाता ही जा रहा है.
न जाने देश में कितनी जगहों पर इस तरह के अवैध धंधे चल रहे हैं.
कोई कार्रवाई न होने के कारण इनके कारोबारियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस-प्रशासन हाथ-पर-हाथ धरे बैठी है. इनकी आंखें तब खुलती है, जब घटना हो जाती है. सरकार को इन कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी जगह इस तरह लोगों की मौत न हो.
शुभम गुप्ता, धनबाद