अब गेंद सरकार के पाले में
पुलवामा आतंकी हमले का आक्रोश अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिख रहा है. वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सीओए ने केंद्र सरकार के पाले में गेंद डाल दी है. अब पाकिस्तान के साथ भिड़ंत होगी या नहीं, इसका फैसला केंद्र सरकार को करना है, जिसे बीसीसीआइ भी स्वीकार करेगी. भारतीय टीम […]
पुलवामा आतंकी हमले का आक्रोश अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिख रहा है. वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सीओए ने केंद्र सरकार के पाले में गेंद डाल दी है. अब पाकिस्तान के साथ भिड़ंत होगी या नहीं, इसका फैसला केंद्र सरकार को करना है, जिसे बीसीसीआइ भी स्वीकार करेगी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि इस संबंध में जो भी फैसला लिया जायेगा, वह उन्हें मंजूर होगा.
सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने कहा था कि विरोध की बजाय हमें पाकिस्तान से खेलना चाहिए और उसको हरा कर मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. ऐसा नहीं करने से भारतीय टीम को काफी नुकसान भी हो सकता है. चेतन चौहान ने भी कहा है कि वर्ल्ड कप जैसे वैश्विक टूर्नामेंट में पाकिस्तान का बहिष्कार करना आसान नहीं है. अगर टीम इंडिया मैच नहीं खेलती है, तो उस पर बैन और जुर्माना लग सकता है. अब सरकार के निर्णय पर सबकी नजर है और इस पर निर्णय करना सरकार के लिए भी आसान नहीं होगा.
अमन सिंह, प्रेमनगर,बरेली