मीडियाकर्मियों पर हो रहे हमले चिंताजनक, पहल की जरूरत

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में मीडियाकर्मियों पर हमला हुआ. इस तरह हमले अन्य राज्यों में बढ़ी है. इससे लोकतंत्र का चौथा खंभा कहा जानेवाला मीडिया कमजोर होगा और निष्पक्ष रिपोर्टिंग नहीं हो सकेगी. पिछले कुछ सालों में सीवान के रजदेव रंजन के अलावा अन्य पत्रकारों की हत्या कर दी गयी थी. पत्रकारों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 6:08 AM
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में मीडियाकर्मियों पर हमला हुआ. इस तरह हमले अन्य राज्यों में बढ़ी है. इससे लोकतंत्र का चौथा खंभा कहा जानेवाला मीडिया कमजोर होगा और निष्पक्ष रिपोर्टिंग नहीं हो सकेगी. पिछले कुछ सालों में सीवान के रजदेव रंजन के अलावा अन्य पत्रकारों की हत्या कर दी गयी थी. पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार आम बात हो गयी है.
इसके कारण मीडियाकर्मी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. पुलिस व प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान की जरूरत है. ऐसी घटनाओं का कड़ा विरोध किया जाना चाहिए और हमले के दोषी पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. समाज के लोगों के लिए काम करनेवाले पत्रकारों को भी आम लाेगों का साथ मिलना चाहिए, जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके.
आदित्य मिश्रा , मोतिहारी, (पूर्वी चंपारण)

Next Article

Exit mobile version