मौसम के असमान परिवर्तन से किसानों की बढ़ी परेशानी
पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के कारण मौसम में असमान परिवर्तन हो रहा है. इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. असमय बारिश व ओले से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है. साथ मॉनसून के साथ नहीं देने से फसल भी समय पर नहीं लगा पाते हैं. इससे उनकी आमदनी पर बुरा असर […]
पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के कारण मौसम में असमान परिवर्तन हो रहा है. इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. असमय बारिश व ओले से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है. साथ मॉनसून के साथ नहीं देने से फसल भी समय पर नहीं लगा पाते हैं. इससे उनकी आमदनी पर बुरा असर पड़ता है.
अचानक मौसम में आये बदलाव के लोग पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को मानते हैं. हाल के वर्षों में भारत के अलावा विश्व के लगभग सभी देश जलवायु परिवर्तन से जूझ रहा है. यह एक देश की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे विश्व की समस्या बन चुकी है.
इस बात को सभी देशों को समझना होगा तथा विकसित देशों के साथ विकासशील देश को भी अपने स्तर से मानक मात्रा में कार्बन उत्सर्जन में कमी करने का प्रयास करना होगा. बड़े पैमाने पर पौधारोपण, नित्य नये संयंत्र की खोज व पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करना होगा.
संतोष कुमार, हनुमाननगर (पटना)