गर्व है भारतीय वायु सेना पर
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब एयर स्ट्राइक कर भारतीय वायु सेना के वीर जांबाजों ने यह बात साबित कर दिया कि ‘यह नया हिंदुस्तान है, छेड़ोगे तो छोड़ेंगें नहीं’. मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने मिराज 2000 विमानों के साथ पाकिस्तान स्थित बालाकोट व अन्य इलाकों में घुसकर आतंकियों के अड्डों को नेस्तनाबूद करने में […]
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब एयर स्ट्राइक कर भारतीय वायु सेना के वीर जांबाजों ने यह बात साबित कर दिया कि ‘यह नया हिंदुस्तान है, छेड़ोगे तो छोड़ेंगें नहीं’. मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने मिराज 2000 विमानों के साथ पाकिस्तान स्थित बालाकोट व अन्य इलाकों में घुसकर आतंकियों के अड्डों को नेस्तनाबूद करने में बड़ी सफलता पायी है. पूरे 1000 किलो लेजर गाइडेड बम के साथ मिशन को पूरा किया गया. इसमें जैश-ए-मोहम्मद के साथ-साथ अन्य आतंकी संगठनों के ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया.
यह बात अलग है कि पाक इससे साफ इंकार कर रहा है कि इससे उन्हें कोई भी क्षति हुई हो क्योंकि सच को नकारना तो पाकिस्तान की अब आदत बन चुकी है. हालांकि सीमा पार जाकर पाक पर हमला करना कोई आसान काम नहीं था. आज हम सब भारतीयों को गर्व है अपने भारतीय सेना पर जिन्होंने पुलवामा अटैक का बदला लिया.
शुभम गुप्ता, नावागढ़, धनबाद