नहीं सुधरेगा पाकिस्तान
हिंदुस्तानी शौर्य और स्वाभिमान की यह नयी सुबह है. पाकिस्तान तो अपना बम और कटोरा लेकर घूमता रहेगा, जैसे पहले घूमता था, लेकिन अब उसकी नापाक हरकतों को भारत बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. हमारा देश वही है, सेना वही है, दुश्मन भी वही हैं, लेकिन हमारा इकबाल मजबूत हुआ है, क्योंकि जिसके […]
हिंदुस्तानी शौर्य और स्वाभिमान की यह नयी सुबह है. पाकिस्तान तो अपना बम और कटोरा लेकर घूमता रहेगा, जैसे पहले घूमता था, लेकिन अब उसकी नापाक हरकतों को भारत बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. हमारा देश वही है, सेना वही है, दुश्मन भी वही हैं, लेकिन हमारा इकबाल मजबूत हुआ है, क्योंकि जिसके हाथ में हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वह मक्कार नहीं है.
पहले हम अपने जान-माल का नुकसान होने पर चिल्लाते थे, तो दुनिया नसीहत देती थी कि आपसी बातचीत से मामले को निबटाया जाना चाहिए. अब हमारी खामोशी को भी दुनिया का सबसे दबंग राष्ट्र समझता है. सात समंदर पार अमेरिका हमारे स्वभाव और बदले मिजाज को ताड़ लेता है, जबकि पड़ोसी कान में तेल डाल कर सोता रहता है. पाकिस्तान की सभी जंग आतंकवादी लड़ते हैं. इसलिए आजतक पाक कोई युद्ध नहीं जीत सका. जहां दुनिया की फौजी युद्ध लड़ती हैं, वहीं पाकिस्तान की फौज राजनीति करती है.
सिद्धार्थ सिन्हा, कांके रोड, रांची