कांटे ही कांटे !
इसमें कोई संदेह नहीं कि पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी देश बन चुका है. उसने अपनी गतिविधियों से इस बात की पुष्टि भी कर दी है. दुनिया के सबसे बड़े आतंकी आेसामा बिन लादेन को छिपा कर रखा, जिसे अमेरिका ने चुपचाप पाकिस्तान में घुस कर पकड़ लिया और ऐसी जगह मारा कि उसकी […]
इसमें कोई संदेह नहीं कि पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी देश बन चुका है. उसने अपनी गतिविधियों से इस बात की पुष्टि भी कर दी है. दुनिया के सबसे बड़े आतंकी आेसामा बिन लादेन को छिपा कर रखा, जिसे अमेरिका ने चुपचाप पाकिस्तान में घुस कर पकड़ लिया और ऐसी जगह मारा कि उसकी लाश तक का पता नहीं चल सका.
भारत ने भी सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को साफ करने की कोशिश की. आतंकियों को पनाह देने के कारण आज पाकिस्तान दुनिया के सामने नंगा भी हो चुका है. हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद इन आतंकियों के सहारे ही सत्ता में आये हैं. वह महज दिखावे के लिए चिकनी-चुपड़ी बातें कर रहे हैं. दुर्भाग्य से राजनीति और कूटनीति में यह सब होता है. इसलिए इन कांटों से हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है.