बेरोजगारी से बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं
हम समाज में बढ़ते अपराध को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. इसके निराकरण के लिए प्रयास भी करते हैं. लेकिन, इसके मूल कारणों को खत्म नहीं कर पाते. देखा जाये तो अपराध बढ़ने का प्रमुख कारण बेरोजगारी है. कुछ युवा वर्ग रोजगार के अभाव में अपना कदम अपराध की ओर बढ़ा देते हैं. हालांकि इनका […]
हम समाज में बढ़ते अपराध को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. इसके निराकरण के लिए प्रयास भी करते हैं. लेकिन, इसके मूल कारणों को खत्म नहीं कर पाते. देखा जाये तो अपराध बढ़ने का प्रमुख कारण बेरोजगारी है. कुछ युवा वर्ग रोजगार के अभाव में अपना कदम अपराध की ओर बढ़ा देते हैं. हालांकि इनका यह कदम पूरी तरह से गलत होता है.
राजनीतिक दल सरकार बनाने के लिए चुनाव के दौरान रोजगार देने समेत कई तरह के वादे भी करते हैं, लेकिन, चुनाव खत्म होते ही उनके वादे ठंडे बस्ते में चले जाते हैं. रोजगार सृजन को लेकर सरकार द्वारा सार्थक कदम नहीं उठाया जाता. वहीं, समाज के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण पर भी ध्यान देना होगा. इसके लिए सरकार से अधिक आम लोगों का प्रयास ही कारगर होगा.
मो सबीहुद्दीन, अंधराठाढ़ी (मधुबनी)