इमरान के लिए नोबेल पुरस्कार मांगना हास्यास्पद
भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की घोषणा के बाद पाक की संसद ने ‘शांतिदूत’ की संज्ञा देकर इमरान खान को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है तथा इसके लिए संसद में एक प्रस्ताव भी पारित किया है, जो हास्यापद प्रतीत होता है. इस प्रस्ताव के पारित होने से मात्र एक दिन पहले अनेक […]
भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की घोषणा के बाद पाक की संसद ने ‘शांतिदूत’ की संज्ञा देकर इमरान खान को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है तथा इसके लिए संसद में एक प्रस्ताव भी पारित किया है, जो हास्यापद प्रतीत होता है.
इस प्रस्ताव के पारित होने से मात्र एक दिन पहले अनेक सांसदों ने इमरान के लिए ‘शेम-शेम’ के नारे लगाये थे. वहीं, इमरान खान ने भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बदले की कार्रवाई करने की घोषणा की थी. इधर, अभिनंदन की रिहाई को लेकर भारत के अनेक बुद्धिजीवी इमरान की तारीफ कर रहे हैं.
लेकिन यह भूल जाते हैं कि इमरान ने विंग कमांडर को छोड़ने की घोषणा करने से महज एक दिन पहले भारत पर हमला करने के लिए एफ-16 विमान को दौड़ा दिया था.
सत्यप्रकाश सनोठिया, रोहिणी (दिल्ली)