एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना उचित नहीं
जिस तरह पक्ष व विपक्ष द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में भाषणों का दौर चल रहा है वह वाकई सोचनीय है. हमने दुश्मनों के घर में घुस कर उन पर वार किया, जो देश के लिए गर्व की बात है. लेकिन, अब राजनीतिक पार्टियों द्वारा इसका सबूत मांगना उचित नहीं लग रहा. इससे सेना […]
जिस तरह पक्ष व विपक्ष द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में भाषणों का दौर चल रहा है वह वाकई सोचनीय है. हमने दुश्मनों के घर में घुस कर उन पर वार किया, जो देश के लिए गर्व की बात है.
लेकिन, अब राजनीतिक पार्टियों द्वारा इसका सबूत मांगना उचित नहीं लग रहा. इससे सेना के मनोबल पर असर पड़ेगा. किसी प्रकार चुनाव जीतने की रणनीति के तहत सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को लेकर तरह-तरह की बयानबाजियां हो रही हैं. राजनेता विकास का मुद्दा भूल चूके हैं.
अब विकास की बातें गौण हो चुकी हैं और सेना को खुली छूट देने की बात हो रही है. न्यूज चैनलों पर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, युद्ध व राम मंदिर जैसे मुद्दों पर सारा दिन बहसबाजी होती रहती है, जो देश के लिए कतई हितकारी नहीं है.
आनंद पांडेय, रोसड़ा (समस्तीपुर)