इंटरनेट की स्पीड सुधारे सरकार
हमारे देश में इंटरनेट उपयोग करनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इंटरनेट के फायदे सारी दुनिया जानती है. इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है. लेकिन इंटरनेट की गुणवत्ता, तकनीकी, सुरक्षात्मक उपायों और सरकारी नीतियों पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि इंटरनेट-स्पीड का […]
हमारे देश में इंटरनेट उपयोग करनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इंटरनेट के फायदे सारी दुनिया जानती है. इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है. लेकिन इंटरनेट की गुणवत्ता, तकनीकी, सुरक्षात्मक उपायों और सरकारी नीतियों पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि इंटरनेट-स्पीड का कम होना भी देश में एक बड़ी समस्या है.
इंटरनेट स्पीड के मामले में हमारा देश शीर्ष 100 देशों की सूची से बाहर है. भारत की स्थिति एशियाई देशों की सूची में भी काफी नीचे है. इंटरनेट नेटवर्किग कंपनी सिस्को की एक रिपोर्ट के अनुसार, आनेवाले दिनों में भारत में इंटरनेट स्पीड और घटेगी क्योंकि इसे उपयोग करनेवालों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन उस अनुपात में तकनीकी अपग्रेडेशन नहीं हो रहा है. मोदी सरकार ‘इंटरनेट-स्पीड’ पर भी ध्यान दे.
सुमंत झा, पिस्का मोड़, रांची