भारत के सात शहर सबसे अधिक प्रदूषित
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक रिपोर्ट जारी कर भारत जैसे विकासशील देश को चिंता में डाल दिया है तथा बहुत बड़े खतरे का संकेत दिया है. दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में सात भारत के शहरों को बताया गया है, जिनमें बिहार के पटना को सातवें नंबर, 13वें मुजफ्फरपुर व गया […]
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक रिपोर्ट जारी कर भारत जैसे विकासशील देश को चिंता में डाल दिया है तथा बहुत बड़े खतरे का संकेत दिया है.
दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में सात भारत के शहरों को बताया गया है, जिनमें बिहार के पटना को सातवें नंबर, 13वें मुजफ्फरपुर व गया को 18वें नंबर पर बताया गया है, जबकि भारत के शीर्ष प्रदूषित शहरों में पहला गुरुग्राम, दूसरा गाजियाबाद को बताया गया है.
इसको लेकर पर्यावरणविद खतरे का संकेत बता रहे हैं. वायु प्रदूषण से हर साल सात लाख लोगों की मौत हो जाती है. जिसमें छह लाख बच्चे भी शामिल हैं. साथ ही युवाओं व वृद्ध को सांस की बीमारी का सामना करना पड़ता है. इससे कई प्रकार के संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है.
नितेश कुमार सिन्हा, जानपुल चौक (मोतिहारी)