लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में करें सहयोग

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. सभी दलों के नेताओं से अधिकारी चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. दलों में प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं. वहीं, अधिकारी मतदान केंद्रों के साथ वोटरों की संख्या और सुविधाओं का मूर्त रूप देने के लिए काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 6:42 AM
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. सभी दलों के नेताओं से अधिकारी चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. दलों में प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं.
वहीं, अधिकारी मतदान केंद्रों के साथ वोटरों की संख्या और सुविधाओं का मूर्त रूप देने के लिए काम कर रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की अब बारी है. इनको चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए. नयी सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मतदाताओं को जाति व धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए.
महिलाओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग सजग होकर करना होगा, क्योंकि आधी आबादी की भागीदारी के बिना लोकतंत्र का यह महापर्व अधूरा रह जायेगा. लोगों के द्वारा चुनी गयी सरकार अगले पांच साल तक शासन करेगी. इसलिए जनता को जनहितकारी सरकार बनाने के लिए चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत हो सके.
टीपू चौधरी, समस्तीपुर

Next Article

Exit mobile version