Loading election data...

अब भी द्वंद्व में है कांग्रेस

नवीन जोशी वरिष्ठ पत्रकार naveengjoshi@gmail.com इसी मंगलवार को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति ने लोकसभा चुनाव के लिए जो रणनीति तय की, उसका मुख्य ध्येय है- ‘आरएसएस-भाजपा की फासीवादी, नफरत व गुस्से से भरी और विभेदकारी विचारधारा को परास्त करना.’ उद्देश्य बड़ा, बेहद चुनौतीपूर्ण और कांग्रेस की मूल नीतियों को समाहित करनेवाला है. सवाल है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 6:47 AM
नवीन जोशी
वरिष्ठ पत्रकार
naveengjoshi@gmail.com
इसी मंगलवार को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यसमिति ने लोकसभा चुनाव के लिए जो रणनीति तय की, उसका मुख्य ध्येय है- ‘आरएसएस-भाजपा की फासीवादी, नफरत व गुस्से से भरी और विभेदकारी विचारधारा को परास्त करना.’ उद्देश्य बड़ा, बेहद चुनौतीपूर्ण और कांग्रेस की मूल नीतियों को समाहित करनेवाला है. सवाल है कि यह उद्देश्य कैसे पूरा होगा? इसके लिए कांग्रेस ने कौन सा रास्ता या तरीका चुना है? क्या इस बारे में भी वह स्पष्ट है?
सत्रहवीं लोकसभा के लिए मतदान कार्यक्रम के ऐलान के तुरंत बाद जिस समय कांग्रेस की सर्वोच्च समिति यह तय करने बैठी, उस वक्त सत्तारूढ़ भाजपा और संघ बेहतर तैयारी और दमखम के साथ मैदान में डटी दिखायी देती है. पांच साल सत्ता में रहने के बावजूद वह बचाव की मुद्रा में नहीं है, बल्कि विपक्ष के प्रति बहुत आक्रामक है. उसे ललकारने की स्थिति में तो कांग्रेस को होना चाहिए था, लेकिन वह स्वयं भारी द्वंद्व में पड़ी लगती है.
हाल के कुछ उदाहरण कांग्रेसी असमंजस का संकेत देते हैं. वह साफ-साफ यह तय नहीं कर पा रही कि उसे इस चुनाव में भाजपा को किसी भी तरह सत्ता में आने से रोकने की कोशिश पर ध्यान देना चाहिए या उससे सीधे भिड़कर अपना छीजा राजनीतिक आधार वापस पाने की दूरगामी राजनीति पर फोकस करना चाहिए.
कांग्रेस आज जहां है, वहां उसे 2014 की तुलना में कुछ पाना ही है. अभी कोई इस संभावना पर सहमत नहीं होगा कि कांग्रेस का यह हासिल इतना बड़ा हो सकता है कि वह अकेले भाजपा से सत्ता छीन ले. कांग्रेस नेतृत्व को ऐसा लगता, तो वह किसी द्वंद्व में पड़ने की बजाय भाजपा को सीधी चुनौती देता. लंबे समय से किसी महागठबंधन या क्षेत्रीय स्तर पर सहयोग की बात ही क्यों उठती?
क्या कांग्रेस के पास ऐसा कोई जमीनी आकलन है कि वह लोकसभा में 44 सीटों की अपनी संख्या में कितनी वृद्धि कर सकेगी? वह भाजपा को किस आंकड़े पर रोक पाने की स्थिति में है? और, क्या उसने 2019 की भाजपा की ताकत और कमजोरियों का अध्ययन-विश्लेषण किया है? क्या यही अस्पष्टता उसके द्वंद्व का प्रमुख कारण नहीं है?
उत्तर प्रदेश का उदाहरण देख लें. इस आम चुनाव में उसे भाजपा को किसी भी तरह सत्ता में पुन: आने से रोकने की रणनीति पर चलना है, तो सपा-बसपा-रालोद के मजबूत गठजोड़ में शामिल होने का फैसला काफी पहले कर लेना था. अब तो मायावती ने कांग्रेस से कहीं भी गठबंधन करने से साफ मना कर दिया है, वरना कांग्रेस का एक मन आज भी इस गठबंधन के साथ है.
दूसरा मन उसे यहां अपनी पहचान और भी खो देने का डर दिखा रहा है. इसलिए वह लगभग सभी सीटों पर लड़ने की घोषणा कर रही है, जबकि ज्यादातर सीटों पर पार्टी संगठन के पांव ही उखड़े हुए हैं. अकेले लड़ कर भविष्य की राह खोलनी थी, तो संगठन को खड़ा करने में समय रहते ध्यान क्यों नहीं दिया?
दिल्ली की सात सीटों पर ‘आप’ से गठबंधन के बारे में भी उसका यही द्वंद्व सामने आया है, जबकि ‘आप’ भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस से तालमेल को आतुर थी. बंगाल और केरल में माकपा से उसकी बात ही चलती जा रही है.
कर्नाटक में सहयोगी जनता दल (सेकुलर) से खट-पट है. आंध्र में तेलुगु देशम से रिश्ता टूट चुका है. महाराष्ट्र में एनसीपी से तालमेल अब भी विवाद में है. क्षेत्रीय दलों से सहयोग की रणनीति का यह हाल है. गुजरात में कांग्रेस से अपने विधायक ही नहीं संभल रहे. आखिर किस बूते वह भाजपा को परास्त करने की सोच रही है?
क्या तीन राज्यों में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने बाद कांग्रेस का आत्मविश्वास अति-विश्वास में बदल गया? राहुल गांधी मोदी सरकार पर बहुत आक्रामक हो रहे थे.
राफेल विमान सौदे से लेकर किसान असंतोष, बेरोजगारी, नोटबंदी की अब तक जारी मार, मॉब लिंचिंग, संवैधानिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों आदि की स्वायत्तता पर हमले, अल्पसंख्यकों में भय का वातावरण जैसे कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरनेवाले सवाल उठा रहे थे. तभी पुलवामा में आतंकी हमले में चालीस जवानों की शहादत और बालाकोट के आतंकी ठिकाने पर वायुसेना के जवाबी हमले ने परिदृश्य उलट दिया.
अब भाजपा मजबूत नेता, देश की सुरक्षा और राष्ट्रवाद के मुद्दे लेकर आक्रामक हो उठी है. कांग्रेस के तरकश के तीर भोथरे पड़ गये हैं. मौके पकड़ने और उन्हें शस्त्र की तरह राजनीतिक शत्रुओं पर इस्तेमाल करने में दक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर लोकप्रियता की लहर पर सवार हैं. उनके विरुद्ध जो भी नकारात्मक था, वह फिलहाल नेपथ्य में चला गया.
अब कांग्रेस लड़ाई में वापस आने का रास्ता ढूंढ रही है. उसके नेतृत्व का कौशल यह होना चाहिए कि वह भाजपा को उसकी विफलताओं तथा जनता के ज्वलंत मुद्दों से घेरकर वापस उस खुले मैदान में खींच लाये, जहां वह बालाकोट हमले से पहले खड़ी थी. उसके शीर्ष नेतृत्व की क्षमता की परख इस बात से होगी कि वह भाजपा के राष्ट्रवाद के चुनावी-कवच को कितना जल्दी भेद पाता है.
उधर भाजपा के पास आज ऐसा ‘शक्तिशाली, अजेय और विकल्पहीन’ लगनेवाला नेता है, जैसा कभी इंदिरा गांधी के रूप में कांग्रेस के पास था. भाजपा सरकार की कई विफलताओं के बावजूद नरेंद्र मोदी की छवि सफल और सशक्त नेता की बनी हुई है. ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारे पर पूरा फोकस करके भाजपा उनकी इसी छवि के साथ चुनाव मैदान में डटी हुई है.
राहुल गांधी भी कांग्रेस के एकछत्र नेता हैं, लेकिन पार्टी और जनमानस पर उनकी पकड़ की कोई तुलना मोदी से करना कठिन है. कुछ ज्वलंत मुद्दों पर वे मोदी को सीधी चुनौती देते हैं, लेकिन पुलवामा-आतंकी हमले के बाद मोदी के राष्ट्रवाद का मुकाबला करने का कोई प्रभावी तरीका राहुल तलाश नहीं पा रहे. मोदी इस मुद्दे पर बहुत आक्रामक रूप से जुटे हैं कि ‘देश सुरक्षित हाथों में है.’
कांग्रेस से कहीं बेहतर स्थिति में होने के बावजूद सहयोगी दलों के प्रति भाजपा ने नरम रवैया अपनाया. उसने लगभग सभी नाराज सहयोगी दलों को मना लिया है. एनडीए को कायम रखने के लिए उसने समझौते करने में संकोच नहीं किया. उधर, कांग्रेस लंबे समय से गठबंधन और क्षेत्रीय तालमेल की बात करने के बावजूद अब तक किसी ठिकाने पर नहीं पहुंच पायी है.
‘गठबंधन करे या एकला चले’ का कांग्रेस का द्वंद्व जारी है. यह रवैया अहमदाबाद में तय रणनीति के अनुरूप नहीं है. अभी मुद्रा बचाव की है और समय बहुत कम.

Next Article

Exit mobile version