जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीणों पर ध्यान दे सरकार

आज कल हमारा राज्य भी पानी की कमी से जूझ रहा है. इसी कड़ी में छपरा जिले के अमनौर प्रखंड की कोरेयां पंचायत के बसौता गांव में पानी की कमी से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण गांव के लगभग सभी चापाकलों ने पानी देना बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 6:02 AM

आज कल हमारा राज्य भी पानी की कमी से जूझ रहा है. इसी कड़ी में छपरा जिले के अमनौर प्रखंड की कोरेयां पंचायत के बसौता गांव में पानी की कमी से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण गांव के लगभग सभी चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है. कुएं तो महीनों पहले ही सूख चूके हैं. एक-दो बोरिंग चल रही है, जहां से गांव के लोग लाइन में लग कर पानी ले रहे हैं और अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

पटवन के अभाव में हरी साग-सब्जी की फसल तो खेतों में सूख कर पुआल जैसी दिखने लगी है. इससे किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. पूरे गांव के लोग पानी की कमी से चिंतित हैं. इस समस्या पर सरकार और प्रशासन को गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है तथा गांव के लोगों को भी चाहिए कि बेवजह पानी को बर्बाद न करें तथा बरसात के दिनों में पानी का संरक्षण करें.

हरिओम हंसराज, बसौता (सारण)

Next Article

Exit mobile version