Loading election data...

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से हो रहे हैं सड़क हादसे

तेज रफ्तार व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करनेसे सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इधर, हादसों में मरनेवालों की संख्या काफी बढ़ गयी है. बावजूद सबक नहीं ले रहे हैं. बगैर हेलमेट की बाइक व स्कूटी सवार सड़कों पर फर्राटे के साथ गुजरते अक्सर दिखायी देते हैं. इसी प्रकार बगैर सीट बेल्ट पहने स्कॉर्पियो, कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 6:47 AM

तेज रफ्तार व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करनेसे सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इधर, हादसों में मरनेवालों की संख्या काफी बढ़ गयी है. बावजूद सबक नहीं ले रहे हैं. बगैर हेलमेट की बाइक व स्कूटी सवार सड़कों पर फर्राटे के साथ गुजरते अक्सर दिखायी देते हैं. इसी प्रकार बगैर सीट बेल्ट पहने स्कॉर्पियो, कार व बोलेरो के चालक वाहनों का परिचालन कर रहे हैं. इसके अलावा ओवरटेक भी हादसे का कारण बन रहे हैं.

हालांकि जिला परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से वाहनचालकों को हमेशा सुरक्षित यात्रा का टिप्स देता रहता है, लेकिन अधिसंख्य लोग सुरक्षित यात्रा के नियमों के प्रति लापरवाह बने रहते हैं. लापरवाही के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

राहुल कुमार, यादोपुर (गोपालगंज)

Next Article

Exit mobile version