19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए युवा वर्ग सक्रिय

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है. हर जगह पुलिस प्रशासन से लेकर अफसर, संगठन, राजनेता लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं तथा लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी कैसे हो, हर पहलुओं को समझा रहे हैं. इससे लोगों में मताधिकार के प्रति सकारात्मक नजरिया देखा जा रहा […]

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है. हर जगह पुलिस प्रशासन से लेकर अफसर, संगठन, राजनेता लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं तथा लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी कैसे हो, हर पहलुओं को समझा रहे हैं.
इससे लोगों में मताधिकार के प्रति सकारात्मक नजरिया देखा जा रहा है. वहीं, मोतिहारी शहर के एसएनएस कॉलेज, एमएस, एलएनडी व अन्य कई कॉलेजों में एनएसएस के छात्र-छात्राएं व एनसीसी के छात्र युवा मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं.
यह स्थिति पिछले लोकसभा चुनाव से देखा जाये तो युवाओं को अपने अधिकार के प्रति ज्यादा सक्रिय कर देखा जा रहा है. इससे लोकतंत्र का स्तंभ मजबूत होगा तथा राजनीति में युवा सांसद के प्रवेश का रास्ता भी प्रशस्त होगा.
नितेश कुमार सिन्हा, जानपुल चौक (मोतिहारी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें