लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपना वोट जरूर दें

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग सभी को करना चाहिए. यदि हम मतदान नहीं करेंगे, तो हमारा लोकतंत्र कमजोर होगा. इसलिए सभी लोग घर से निकलें और देश की बेहतरी के लिए वोट करें. इतना ही नहीं, देश के नागरिक होने के नाते हमारा फर्ज है कि दूसरों को भी वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 6:39 AM
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग सभी को करना चाहिए. यदि हम मतदान नहीं करेंगे, तो हमारा लोकतंत्र कमजोर होगा. इसलिए सभी लोग घर से निकलें और देश की बेहतरी के लिए वोट करें.
इतना ही नहीं, देश के नागरिक होने के नाते हमारा फर्ज है कि दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें. ऐसा होता है कि लोगों को उम्मीदवार से शिकायत होती है. पर, इसका भी इजहार लोगों को वोट के माध्यम से करना चाहिए. ऐसा इसलिए भी कि अगले पांच साल के बाद ही यह अवसर मिलेगा. इस बार वोट देकर जिसकी सरकार चुनेंगे वह हमारा देश चलायेगा. इसलिए वोटिंग के प्रति उदासीनता ठीक नहीं है. किसी देश के लिए पांच साल का समय बहुत ही अहम होता है.
इसका प्रभाव आनेवाली पीढ़ियों पर भी पड़ता है. इसलिए निश्चित रूप से एक अच्छी पारदर्शी सरकार बनाने के लिए मतदान करने के लिए बूथ तक जरूर जाएं. खासकर महिलाओं को घर से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए.
अजय कुमार, नवादा

Next Article

Exit mobile version