कभी पैदल भी चल लिया कीजिए!
अपनी सुविधा के लिए वाहन का उपयोग जहां जरूरी हो, वहीं करना ठीक है. लेकिन अगर नजदीक में कहीं आने-जाने का काम पैदल ही करना चाहिए. बेवजह वाहन का इस्तेमाल रोक कर हम ट्रैफिक की भीड़ को कम कर सकते हैं, अपने वाहन का ईंधन बचाते हैं, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाते हैं और थोड़ा […]
अपनी सुविधा के लिए वाहन का उपयोग जहां जरूरी हो, वहीं करना ठीक है. लेकिन अगर नजदीक में कहीं आने-जाने का काम पैदल ही करना चाहिए. बेवजह वाहन का इस्तेमाल रोक कर हम ट्रैफिक की भीड़ को कम कर सकते हैं, अपने वाहन का ईंधन बचाते हैं, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाते हैं और थोड़ा चल-फिर कर अपना स्वास्थ्य ठीक रखते हैं.
पैदल चलने को हम में से कई लोग अपनी शान के खिलाफ समझते हैं. चाहे पास की दुकान से कोई सामान लेना हो या फिर अपने घर से कुछ दूरी पर रहनेवाले किसी दोस्त से मिलने जाना हो, हम में से अधिकांश लोग यही सोचते हैं कि अब पैदल चलने की जहमत कौन उठाये! बस निकाल ली बाइक और फुर्र से निकल लिये. पैदल चलना तो जैसे हम भूल ही चुके हैं. वाहन पर इतना निर्भर क्या होना? कभी पैदल भी चला कीजिए, इससे फायदे ही फायदे हैं.
मनोरंजन कु सिन्हा, हिनू, रांची