Advertisement
आतंकवाद के खिलाफ रणनीति
ईस्टर संडे को जब पूरा विश्व समेत श्रीलंका में लोग प्रभु यशु के पुनर्जन्म की प्रार्थनामें लीन थे, उसी समय पूरे श्रीलंका में आठ स्थानों, जिनमे गिरजा घर और फाइव स्टार होटल शामिल थे, पर आतंकी हमला किया गया. इस हमले में 290 लोग मारे जा चुके हैं. 500 से अधिक घायल हैं. पोप से […]
ईस्टर संडे को जब पूरा विश्व समेत श्रीलंका में लोग प्रभु यशु के पुनर्जन्म की प्रार्थनामें लीन थे, उसी समय पूरे श्रीलंका में आठ स्थानों, जिनमे गिरजा घर और फाइव स्टार होटल शामिल थे, पर आतंकी हमला किया गया.
इस हमले में 290 लोग मारे जा चुके हैं. 500 से अधिक घायल हैं. पोप से लेकर डोनाल्ड ट्रम्प तक, थेरेसा मे से लेकर नरेंद्र मोदी तक ने बस ट्विटर पर दुःख व्यक्त कर दिया. इससे क्या आतंकवादी कार्रवाई रुक जायेगी?
1983 से 2009 तक गृहयुद्ध झेल चुके श्रीलंका में क्या फिर से अस्थिरता का दौर शुरू होने जा रहा है? इन 26 सालों में सेना, तमिल छापामार एवं नागरिकों को मिलाकर कोई डेढ़ लाख लोग मारे गये. वर्तमान में लगभग हर महाद्वीप में आतंकी अपना जाल फैला चुके हैं. उसके खिलाफ विश्व के देशों को एक मंच पर आना होगा. आतंकवाद के खिलाफ भी मिलकर रणनीति बनानी पड़ेगी.
जंग बहादुर सिंह, गोलपहाड़ी,जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement