एयर इंडिया का सर्वर डाउन हो जाने से हमारी पोल खुल गयी. यह साबित हो गया कि भले ही हम अपना प्लेन चला रहे हैं, परंतु यात्रियों से संबंधित ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी को अमेरिका संचालित करता है. कहने भर को तो कहा जा रहा है कि तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ऐसी असुविधा अचानक उत्पन्न हुई.
हवाई सेवा 3:30 से लेकर 8:45 तक बाधित रही. क्या यह दावे के साथ कहा जा सकता है कि इसमें तकनीकी खराबी आयी थी. भारत समेत दुनिया के कई देशों की एयर लाइन कंपनियों की तकनीक से संबंधित सॉफ्टवेयर का संचालन अमेरिका द्वारा किया जाता है. हमें किसी दूसरे देश पर निर्भरता कम करके स्वावलंबी होने के लिए योजनाओं पर काम करना चाहिए.
मनहरण, शिवपुरी (अररिया)